-मकर संक्रांति पर शिविर में आएंगे पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज

ALLAHABAD: मेला क्षेत्र में भले ही इस बार द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का शिविर ना लगा हो लेकिन पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का आगमन होगा। वे दस दिनों के प्रवास के लिए मकर संक्रांति पर त्रिवेणी मार्ग पर स्थित अपने शिविर में आएंगे। शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती गंगा सागर से होकर इलाहाबाद पहुंचेंगे। उनके शिष्य व आदित्य वाहिनी प्रयाग के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि महाराज श्री का आगमन पंद्रह जनवरी को होगा। दस दिनों तक शिविर में रहकर धार्मिक सत्संग में श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे।

संक्रांति स्नान को पहुंचेंगे किन्नर प्रमुख

मेले का दूसरा प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी तो उसके अगले दिन मौनी अमावस्या का तीसरा प्रमुख स्नान पर्व है। किन्नर अखाड़े की प्रमुख महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अपने साथ एक दर्जन किन्नरों को लेकर मकर संक्रांति स्नान को आ रहे हैं। वे स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के अलोपीबाग स्थित शंकराचार्य आश्रम में रुकेंगे। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति से लेकर चार दिनों तक मेला क्षेत्र में स्नान-दान व स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के शिविर में होने वाले आयोजनों में हिस्सा लेंगे।