नई दिल्ली (एएनआई)। Sharad Navratri 2020देश में आज शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवरात्रि शुरू होते ही लोगों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, नवरात्रि के शुभ पर्व पर बहुत-बहुत बधाई। मां जगदम्बा आप सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाएं। जय माता दी। वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम करने से और उनके आशीर्वाद से, हमारा ग्रह सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध हो सकता है। उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों और दलितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति मिलती है।


यह त्यौहार पूरे देश में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता
शरद नवरात्रि के उत्सव में देवी दुर्गा और उनके नौ रूपों की पूजा होती है। आस्था और मस्ती से भरा यह त्यौहार पूरे देश में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। नौ दिनों में, भक्त देवी दुर्गा की प्रार्थना करते हैं और उपवास करते हैं। शरद नवरात्रि पर माना जाता है कि देवी महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। शरद नवरात्रि के 10 वें दिन को दशहरा या विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है।

National News inextlive from India News Desk