विजय पाटिल को 142 वोट

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष पद पर बरकरार रहेंगे। पवार ने बुधवार को हुए एमसीए चुनाव में विजय पाटिल को 33 वोटों से हराया। पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर संघ के उपाध्यक्ष होंगे।पवार को सत्तारूढ बाल महादलकर ग्रुप का समर्थन हासिल था। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में पवार को 175 जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी विजय पाटिल को 142 वोट मिले। वेंगसरकर और आशीष शेलार एमसीए के उपाध्यक्ष होंगे। उन्मेष खानविलकर और पीवी शेट्टी संयुक्त सचिव चुने गए। नितिन दलाल ने मयंक खांडवाला को हराकर कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।

राजनीतिज्ञ काबिज नहीं था

इन छह में से पांच प्रमुख पदों पर बाल महादलकर गुट का कब्जा रहा।दो पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों लालचंद राजपूत और अभय कुरुविला को हार का सामना करना पड़ा। राजपूत संयुक्त सचिव पद के लिए तथा कुरुविला उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे। पवार के अध्यक्ष चुने जाने के साथ अध्यक्ष पद पर एक बार फिर राजनीतिज्ञ का कब्जा रहा। पिछले दो दशकों में सिर्फ कुछ समय के लिए रवि सावंत अध्यक्ष बने थे उस वक्त इस पद पर कोई राजनीतिज्ञ काबिज नहीं था। उस वक्त भी विलासराव देशमुख के निधन के कारण सावंत इस पद पर आसीन हुए थे।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk