शारदा विश्वविद्यालय ने उज्बेकिस्तान की फरगना घाटी में अपना परिसर खोलकर विदेश में शिक्षा प्रदान करने की अपनी योजना का विस्तार किया। इसका उद्घाटन अंदिजान क्षेत्र के मुख्य राज्यपाल एचईएफ शौकत अब्दुरखमनोव और गुजरात के मुख्यमंत्री एचई विजय रूपाणी ने शारदा विश्वविद्यालय के उज्बेकिस्तान परिसर का आधिकारिक उद्घाटन किया। शारदा विश्वविद्यालय उच्बेकिस्तान का यूरेशिया में भारत का पहला परिसर है। उज्बेकिस्तान के छात्रों की सेवा को शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और तजाकिस्तान जैसे पड़ोसी यूरेशियन देशों से आने वाले छात्रों को भी अपने पैरों पर खड़े होने का गुर सिखाएगा। छात्र इसमें उद्योग परियोजनाओं और असाइनमेंट के माध्यम से सीखेंगे और शारदा के साझेदार विश्वविद्यालयों में एक महीने से 6 महीने तक छात्र को विनिमय कार्यक्रम पर जाने का अवसर मिलेगा। बीटेक (ऑनर्स) में छात्रों के पास पाठ्यक्रम के एक भाग के रूप में 6 महीने तक भारत में काम करने का विकल्प है। सभी कार्यक्रमों को अंग्रेजी में पढ़ाया जाएगा। छात्र दुनिया भर में अपने करियर और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर पीके गुप्ता, प्रो-चांसलर वाईके गुप्ता, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता मौजूद रहे।