मुंबई (पीटीआई)। रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी, फ्रेश फॉरेन फंड का फ्लो और ग्‍लोबल मार्केट में बड़े पैमाने पर पॉजिटिव ट्रेंड के चलते दूसरे दिन शुक्रवार को भी शेयर मार्केट में तेजी बनी रही।
सेंसेक्‍स-निफ्टी
सेंसेक्स 629.07 अंक यानी 1.02 प्रतिशत उछलकर 62,501.69 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 657.21 अंक यानी 1.06 प्रतिशत बढ़कर 62,529.83 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 178.20 अंक यानी 0.97 प्रतिशत चढ़कर 18,499.35 पर बंद हुआ।
मेजर गेनर शेयर
सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2.79 प्रतिशत की छलांग लगाई। मेजर गेनर में सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और टाइटन शामिल थे। भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एनटीपीसी पिछड़ गए।
एशियाई मार्केट रहे हरे
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और शंघाई हरे निशान में बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड
फॉरेन इंस्‍टीटयूशनल इंवेस्‍टर्स गुरुवार को नेट बायर थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, इंवेस्‍टर्स ने 589.10 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे। इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत चढ़कर 76.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk