मुंबई (पीटीआई)। शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। ग्‍लोबल मार्केट में कमजोर रुख के चलते आईटी, फाइनेंशियल और तेल शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सेंसेक्स 671.15 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,135.13 पर बंद हुआ, क्योंकि इसके 21 शेयरों में गिरावट आई थी। इंडेक्‍स गिरावट के साथ खुला और आगे फिसलकर दिन में 58,884.98 के निचले स्तर को छू गया।
निफ्टी 176.70 अंक यानी 1 प्रतिशत गिरकर 17,412.90 पर बंद हुआ, इसके 35 शेयर लाल निशान में रहे। कारोबारी सेशन के दौरान इंडेक्‍स 17,324.35 से 17,451.50 के दायरे में चला गया।

टॉप लूजर, टॉप गेनर

सेंसेक्स शेयरों में एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक 2.58 प्रतिशत गिर गया, इसके बाद एसबीआई 2.12 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.09 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 2.02 प्रतिशत गिरा। एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एलएंडटी, रिलायंस, इंफोसिस और टीसीएस प्रमुख हारने वालों में से थे। वहीं, इसके उलट टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, सन फार्मा, पावर ग्रिड और टाइटन प्रॉफिट में रहे।

एनालिस्‍टों ने कहा कि कमजोर एशियाई बाजारों से फाइनेंशियल, बैंकिंग, आईटी और कैपिटल गुडस के शेयरों में भारी बिकवाली और अमेरिकी बाजार में रात भर के नुकसान ने बेंचमार्क इंडेक्‍स को नीचे खींच लिया।

ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंताओं के बीच यूएस जॉब मार्केट के आंकड़ों के आगे शुक्रवार को ग्‍लोबल शेयर मार्केट में गिरावट आई। लंदन, शंघाई, फ्रैंकफर्ट और टोक्यो के बाजारों में गिरावट रही।

561.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई गुरुवार को कैपिटल मार्केट में नेट सेलर्स के रूप में उभरे और उन्होंने 561.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk