मुंबई (पीटीआई)। शुरुआत बढ़त हासिल करने के बाद सेंसेक्‍स बुधवार को 344 अंकों की गिरावट के साथ पांच महीनों के निचले स्‍तर पर जाकर बंद हुआ। बैंकिंग, फाइनेंशियल और टेलीकॉम स्‍टॉक्‍स में भारी अिकवाली, बैंकों की सेहत और हाई इन्फ्लेशन ने मार्केट के सेंटीमेंटस को और खराब करने का काम किया।

शेयर मार्केट पर दबाव

ट्रेडर्स ने बताया कि घरेलू बाजार से फॉरेन कैपिटल के लगातार निकलने और रुपये में गिरावट के कारण शेयर मार्केट पर दबाव बना। लगातार पांचवे कारोबारी सेशन में सेसेंक्‍स 344.29 अंक यानी 0.59 per cent की गिरावट के साथ 57,555.90 पर बंद हुआ। सेशन के दौरान, सेंसेक्‍स ने 58,473.63 के हाई और 57,455.67 के निचले स्‍तर को छुआ। 28 शेयरों में नुकसान के साथ Nifty 71.15 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरकर 16,972.15 पर बंद हुआ।

मेजर गेनर, मेजर लूजर

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक सबसे बड़ा लूजर रहा। इस कतार में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी ट्विन्स, एसबीआई, एचयूएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक भी शामिल थे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, टाइटन और L&T 3.03 फीसदी तक की बढ़त के साथ मेजर गेनर रहे।

यूरोपीय शेयर बाजार में भारी गिरावट

एशियाई बाजारों में शंघाई, टोक्यो, हांगकांग और सियोल हरे निशान में बंद हुए। हालांकि, दोपहर के कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट पर प्रमुख इंडेक्‍स रात भर के कारोबार में उच्च स्तर पर बंद हुए।

रुपये में गिरावट

इस बीच, बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 82.62 पर बंद हुआ।अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत बढ़कर 78.01 डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई यानी फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर्स ने मंगलवार को 3,086.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk