मुंबई (पीटीआई)। महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले बैंकिंग और ऑटो शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली। इसके चलते सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती निचले स्तर से उबरकर पांच महीने के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया।
बैरोमीटर गिरावट के साथ खुला
सेंसेक्स 123.38 अंक यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 62,027.90 पर बंद हुआ, जो 12 दिसंबर 2022 के बाद का हाइएस्ट है। एनर्जी, पॉवर और आईटी शेयरों में शुरुआती कमजोरी के कारण बैरोमीटर गिरावट के साथ खुला और दिन के कारोबार में 61,578.15 के निचले स्तर को छू गया। बाद में, यह फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में लिवाली पर 62,110.93 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
निफ्टी 17.80 अंक यानी 0.1 प्रतिशत बढ़कर 18,314.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे अधिक 1.92 प्रतिशत चढ़ा। प्रॉफिट में रहने वाले दूसरे शेयरों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक शामिल थे।
पावरग्रिड में सबसे अधिक 2.67 प्रतिशत की गिरावट आई, इसके बाद एनटीपीसी 2.34 प्रतिशत और टाटा स्टील 1.43 प्रतिशत का नंबर रहा। अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, सन फार्मा, इंफोसिस, एलएंडटी, कोटक बैंक, टीसीएस और विप्रो में भी गिरावट रही।
एशियाई मार्केट गिरावट के साथ बंद
अमेरिकी बैंकों को लेकर बढ़ती चिंता और चीन से कमजोर मांग की वजह से ज्यादातर एशियाई मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए। हांगकांग का हैंग सेंग 0.5 फीसदी, शंघाई कंपोजिट 1 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.7 फीसदी टूटा। जापान का निक्केई 225 0.9 प्रतिशत मजबूत हुआ।
ब्रेंट क्रूड गिरा
गुरुवार को अमेरिका का मार्केट ज्यादातर नेगेटिव जोन में बंद हुआ। इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Business News inextlive from Business News Desk