मुंबई (पीटीआई)। लगातार दूसरे दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 796 अंक या 1.18 प्रतिशत फिसल कर 66,800.84 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 868.7 अंक या 1.28 प्रतिशत नीचे लुढ़क कर 66,728.14 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 231.90 अंक या 1.15 प्रतिशत लुढ़क कर 20,000 अंक से नीचे 19,901.40 अंक के स्तर पर आ गया।
पावरग्रिड सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी बैंक के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा फिसल कर टाॅप लूजर रहा। इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, टाटा स्टील, विप्रो, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी और इन्फोसिस के शेयर बिकवाली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।
सेंट्रल बैंकों की बैठक से पहले कमजोर रुख
विश्लेषकों के मुताबिक, यूएस बाॅन्ड उछल कर 16 वर्ष के उच्च स्तर तक जा पहुंचा। कच्चे तेल के भाव में तेजी की वजह से कमोडिटी की महंगाई बढ़ने से भी निवेशक हतोत्साहित हुए हैं। दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों द्वारा ब्याज दरों पर फैसले से पहले विदेशी निवेश के बाहर जाने से ओवरऑल बाजार में कमजोर रुख है। यूएस फेड की मीटिंग के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड तथा बैंक ऑफ जापान की भी इस सप्ताह बैठक होनी है।
ग्लोबल शेयर बाजारों में कमजोर रुख
एशिया में टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे सकारात्मक रुख के साथ किए गए। वहीं मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ किए गए।
कच्चा तेल 93.18 डाॅलर प्रति बैरल
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.23 प्रतिशत नीचे 93.18 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। सऊदी अरब और रूस के उत्पादन में कमी की घोषणा से चिंताजनक आपूर्ति के बावजूद भाव में कमी देखी गई। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,236.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहे थे।
Business News inextlive from Business News Desk