मुंबई (पीटीआई)। Share Market Today: कारोबार के दौरान 461.6 अंकों की उठा-पटक के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 14.54 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के बाद 66,023.69 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। दिन में सेंसेक्स 66,225.63 अंक के उच्च स्तर और 65,764.03 अंक के निचले स्तर के बीच झूलता रहा। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 0.30 अंक बढ़ कर 19,674.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।


इन्फोसिस सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में शामिल बजाज फाइनेंस 4.64 प्रतिशत उछल कर टाॅप गेनर रहा। इसके बाद बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक्नोलाॅजीज बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान में बंद हुए।


मंदी की आशंका से ग्लोबल इकोनाॅमी से जुड़े शेयरों में बिकवाली
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि सोमवार को बाजार में मिलाजुला रुख रहा। जहां एक ओर रीयलिटी, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि आईटी और फार्मा बिकवाली से जूझते दिखाई पड़े। निवेशक ग्लोबल इकोनाॅमी से जुड़े शेयरों से निकल कर घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े शेयरों में निवेश करते हुए सक्रिय दिखे। भविष्य में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से ग्लोबल आर्थिक मंदी की आशंका से निवेशक चिंतित दिखे।


कच्चा तेल 93.63 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान में बंद हुए। जबकि टोक्यो के शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नीचे भाव पर किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिर कर बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.39 प्रतिशत उछाल के साथ 93.63 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को 1,326.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सितंबर के पहले सप्ताह में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार से 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk