मुंबई (पीटीआई)। आईटी, टेक और टेलीकॉम में भारी बिकवाली के चलते सोमवार को शेयर बाजार की नौ दिन की तेजी थम गई। इंफोसिस में जबरदस्‍त बिक्री से 9 प्रतिशत की गिरावट आई। इधर, HDFC ट्विन्स ने भी बेंचमार्क को नीचे धकेल दिया।

सेंसेक्स-निफ्टी

सेंसेक्स 520.25 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,910.75 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 988.53 अंक यानी 1.63 प्रतिशत गिरकर 59,442.47 अंक पर आ गया। निफ्टी 121.15 अंक यानी 0.68 प्रतिशत गिरकर 17,706.85 पर बंद हुआ।

इंफोसिस सबसे बड़ी लूजर

सेंसेक्स पैक में इंफोसिस सबसे बड़ी लूजर कंपनी के रूप में उभरी, जो चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट में उम्मीद से कम इजाफा दर्ज करने के बाद 9 प्रतिशत से अधिक गिर गई। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, विप्रो, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक भी लूजर रहे। मेजर गेनर में नेस्ले, पावर ग्रिड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल रहे।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में सियोल, जापान, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोप के बाजार भी पॉजिटिव जोन में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

ब्रेंट क्रूड गिरा

ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 86.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर्स यानी FPI ने गुरुवार को 221.85 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

Business News inextlive from Business News Desk