मुंबई (पीटीआई)। फॉरेन फंड के कंटिन्‍यूटी में फ्लो, एशियाई और यूरोपीय बाजारों में मजबूती के रुख की वजह से सोमवार को शेयर मार्केट करीब आधा प्रतिशत की तेजी के साथ पांच महीने के उच्‍च स्तर पर बंद हुए।
सेंसेक्‍स दिसंबर के बाद हाइएस्‍ट
लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ सेंसेक्स 317.81 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 62,345.71 पर बंद हुआ, जो 14 दिसंबर के बाद का हाइएस्‍ट है। वहीं, निफ्टी 84.05 अंक यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 18,398.85 अंक पर बंद हुआ, जो 20 दिसंबर, 2022 के बाद का स्तर नहीं देखा गया।
टॉप गेनर, टॉप लूजर
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स ने अपनी क्‍वार्टर इनकम के ऐलान के बाद लगभग 3 प्रतिशत की छलांग लगाई। आईटीसी, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहे। जबकि मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और नेस्ले लूजर रहे।
इंडियन इक्विटी में विदेशी निवेशकों की दिलचस्‍पी
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 1,014.06 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदकर FII यानी Foreign Institutional Investors शुक्रवार को नेट बायर थे। इंडियन इक्विटी में दिलचस्‍पी दिखाते हुए विदेशी निवेशकों ने मई के पहले पखवाड़े में 23,152 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।
हरे रंग में एशियाई मार्केट
एशिया में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। यूरोपीय बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत चढ़कर 74.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk