मुंबई (पीटीआई)। लार्सन एंड टुब्रो में नुकसान और घरेलू महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले गुरुवार को शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती बढ़त लेकर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
ओपनिंग डील्‍स में महत्वपूर्ण 62,000 प्‍वाइंट हिट करने के बाद सेंसेक्स 35.68 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,904.52 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 61,823.07 के निचले स्तर और 62,168.22 के उच्च स्तर तक पहुंचा। निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.10 प्रतिशत गिरकर 18,297 पर बंद हुआ।
एएम नाइक के फैसले से गिरा शेयर
इधर, Larsen & Toubro के नॉन एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरमेन एएम नाइक के पद से हटने के फैसले के बाद सेंसेक्स पैक में लार्सन एंड टुब्रो 5 प्रतिशत से ज्‍यादा गिर गया। आईटीसी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लूजर रहे। हालांकि, फोर्थ क्‍वार्टर के लिए नेट प्रॉफिट में 43.97 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एशियन पेंट्स 3.22 प्रतिशत बढ़कर 1,258.41 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति में बढ़त रही।
हरे रंग में बंद हुए एशियाई मार्केट
एशिया में सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो हरे रंग में बंद हुआ।
यूरोप के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिका का मार्केट ज्यादातर नेगेटिव जोन में बंद हुआ।
ब्रेंट क्रूड उछला
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्‍टर बुधवार को 1,833.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर नेट बायर रहे। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत उछलकर 77.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk