पाकिस्तान ने बुलाई एनएससी मीटिंग

पाकिस्तान ने सीमा पर जारी गोलीबारी को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुला ली है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मीटिंग में भारत की ओर संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी. इस मीटिंग में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तानी रक्षा मंत्री, गृह मृंत्री, वित्त मंत्री, सूचना मंत्री एवं विदेश मामलों के सलाहकारों की जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रेसीडेंट और तीनों सेनाओं के टॉप ऑफिशियल्स से मुलाकात करेंगे.

नवाज शरीफ पर लग रहे आरोप

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के उनके विपक्षी दलों ने आरोपी की झड़ी लगा दी है. विपक्षी दलों का कहना है कि शरीफ ने सीमा संकट पर पर्याप्त रूप से जवाब नही दिया है. गौरतलब है कि भारत की तरफ से मोर्टार से भारी गोलीबारी हो रही है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की तरफ से गोलीबारी की वजह से 13 आम नागरिक मारे गए हैं. इसलिए पाकिस्तान के राजनीतिक दल तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान और पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (क्यू) के परवेज इलाही की ओर से निशाना साधा गया है.

नवाज शरीफ ने बुलाई राष्‍ट्रीय सुरक्षा समिति मीटिंग

बीती रात से गोलीबारी नही

भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चली गोलीबारी के बाद बीती रात के बाद से विराम आया है. बीती रात भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी कम हो गई है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk