स्वामी और थरूर में जवाबी बहस
आपको बताते चलें कि सुनंदा मर्डर केस को लेकर स्वामी और थरूर में लगातार बहस होती रही है. इससे पहले थरूर ने बीजेपी नेता पर यह कहकर हमला बोला था कि अगर स्वामी को पता है, तो उन्हें सुनंदा के हत्यारे का नाम बताना चाहिये. थरूर ने आगे बताते हुये कहा कि, 'कौन है वह, अगर स्वामी को पता है कि हत्यारा कौन है तो उन्हें पुलिस को बताना चाहिये.' हालांकि इसके जवाब में स्वामी ने कहा कि यदि वह सुनंदा के हत्यारे को जानते होते तो बहुत पहले ही उसका नाम पुलिस को बता दिये होते. स्वामी ने कहा कि, 'सुनंदा मामले में FIR दर्ज हो चुकी है, ऐसे में थरूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी चाहिये.'

जल्द से जल्द होगी जांच
हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तेजी दिखानी भी शुरु कर दी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि, सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में उनके पति एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर से अगले कुछ दिनों में पूछताछ हो सकती है. इसके साथ ही बस्सी ने कहा, 'यह पूछताछ अगले कुछ दिनों में हो सकती है. हालांकि इस मामले में महीनों को सवाल ही नहीं उठता'. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जल्द से जल्द जांच पूरी करना है, ताकि हत्यारे का जल्दी सुराग मिल सके. इसके अलावा बस्सी ने बताया कि, बीते 29 दिसंबर को एम्स की ओर से मिली अंतिम मेडिकल रिपोर्ट में कुछ पहलुओं पर जोर दिया गया और इसको लेकर FIR दर्ज की गई.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk