कानपुर।  अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को आयोजित 'हाउडी मोदी' मेगा शो आयोजित हुआ। वहां पर पीएम माेदी की लोकप्रियता को देखते हुए कुछ विपक्षी दलों के नेता उन पर निशाना साधने लगे। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तो  पीएम मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तुलना पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी से कर डाली। इसके लिए उन्होंने ट्वीट भी किया।


ट्वीट को लेकर थरूर लोगों के निशाने पर आ गए
शशि थरूर ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि नेहरू और इंदिरा गांधी वर्ष 1954 में अमेरिका गए। देखिए अमेरिकी जनता बिना किसी विशेष पीआर कैंपेन, एनआरआई क्राउड मैंनेजमेंट या बढ़ा-चढ़ाकर किए जा रहे मीडिया के प्रचार के अपने आप बड़ी संख्या में इन दोनों लोगों को देखने आई है। हालांकि इस ट्वीट को लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गए।


दोबारा ट्वीट किया कि ये तस्वीर फॉरवर्ड की गई
कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर यूजर्स उनकी गलतियां गिनाने लगे। लोगों ने उन्हें बताया कि नेहरू और इंदिरा की यह तस्वीर 1956 की है। इसके अलावा यह तस्वीर अमेरिका की नहीं बल्कि मास्को दौरे की है। इसके साथ ही यह भी बताया कि इसमें इंदिरा की जगह इंडिया लिखा है। इसके बाद शशि थरूर ने दोबारा ट्वीट कर कहा कि यह तस्वीर मुझे फॉरवर्ड की गई थी।

 

 

National News inextlive from India News Desk