बढ़ सकता है करार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि टीम निदेशक रवि शास्त्री का करार खत्म हो चुका है, लेकिन सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) अगर सही मानती है तो उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया जा सकता है। बीसीसीआइ ने शास्त्री के साथ टी-20 विश्व कप के आखिर तक का करार किया था। भारत के सेमीफाइनल में हारने के साथ ही उनका करार खत्म हो गया। बोर्ड को एक पूर्णकालिक कोच चाहिए और इस समय रवि शास्त्री से अच्छा विकल्प उनको नजर नहीं आ रहा है।

डायरेक्टर नहीं हो सकता कोच

ठाकुर ने कहा, 'शास्त्री का करार खत्म हो गया है। हम पूर्णकालिक कोच चाहते हैं और सीएसी इस पर फैसला लेगी। टीम के लिए पूर्णकालिक कोच और टीम निदेशक नहीं हो सकते। सिर्फ एक पद होगा और शास्त्री के करार का भी नवीनीकरण हो सकता है।' शास्त्री की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से समिति का फैसला होगा, लेकिन पद पूर्णकालिक कोच का होगा। समिति को इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कहा गया है। समिति की बैठक तीन अप्रैल के बाद होगी। यह आइपीएल शुरू होने से पहले भी हो सकता है। तारीखों के बारे में फैसला लेना होगा।'

2014 में जुड़े थे

शास्त्री ने 2014 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उनके निदेशक रहते भारतीय टीम ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाई और त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। हालांकि वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची और ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk