-शताब्दी नगर मल्टी स्टोरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में 39 लाख से लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइट्स

-11 जनवरी को पड़ेंगे टेंडर, केडीए कैम्पस व पार्किग एरिया भी एलईडी से जगमगाएगा

KANPUR: शताब्दी नगर शायद शहर की पहली हाउसिंग स्कीम होगी, जो एलईडी स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगी। शताब्दी नगर फेस-1 व फेस-2 में केडीए 39.65 लाख रुपए से एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाएगा। अगले महीने से काम शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए टेंडर भी कॉल किए जा चुके हैं.

बिजली बचाने की तैयारी

केडीए ने अपनी हाउसिंग स्कीम्स में बिजली बचाने की तैयारी की है। इसके लिए सभी नई हाउसिंग स्कीम्स में स्ट्रीट लाइट्स लगाएगा। शताब्दी नगर फेस-1 व फेस-2 में केडीए का मल्टीस्टोरी हाउस प्रोजेक्ट चल रहा है। इस हाउसिंग स्कीम में तीन और चार मंजिला बिल्डिंग्स में सैकड़ों की संख्या में घर बनाए गए हैं। केडीए अब शताब्दी नगर ने एलईडी स्ट्रीट लाइट्स फिटिंग लगाएगा।

फरवरी में काम शुरू होगा

एलईडी स्ट्रीट लाइट फिटिंग पर ही 34 लाख से अधिक खर्च होने की उम्मीद है। एलईडी स्ट्रीट लाइट के इस प्रोजेक्ट पर टोटल 39.45 लाख रूपए खर्च होने का अनुमान है। 11 जनवरी को इसके लिए टेंडर कॉल किए जाएंगे। केडीए अफसरों की मानें तो फरवरी से काम शुरू हो जाएगा। शताब्दी नगर के अलावा केडीए ऑफिस कैम्पस व पार्किग एरिया भी एलईडी लाइट्स से केडीए रोशन करेगा। इसके लिए भी टेंडर किए गए हैं।

-----

नई हाउसिंग स्कीम में एलईडी स्ट्रीट लाइट ही लगाई जाएंगी। जिससे अधिक से अधिक बिजली बचाई जा सकेगी।

एके सिंह, एक्सईएन केडीए