बिहार के विकास पुरुष

आगामी अक्टूबर नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिससे यहां पर अब राजनीतिक गलियारों में राजनेताओं की सक्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। प्रचार प्रसार, मुलाकात, बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो चला है। ऐसे में कल अचानक से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू ने एक बड़ा हड़कंप मचा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के सिलसिले में पटना आए शत्रुघ्न सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए। जदयू के राज्यसभा सदस्य पवन वर्मा की मौजूदगी में रात नौ बजे के करीब मिलने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से अच्छे से मुलाकात की। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार का विकास पुरुष कहा है। उनका कहना था कि नीतीश कुमार बिल्कुल एक अभिवावक की तरह बिहार को चाहते हैं।

पीएम मोदी का विरोध

ऐसे में भाजपा के बडे स्टार प्रचारकों में गिने जाने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की यह मुलाकात चर्चा में आ गई। इस दौरान माना जा रहा है कि भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शायद बीजेपी से पूरी तरह से नाराज हो चुके हैं। वह पिछले  कुछ महीनों से पार्टी के विरोध में अपने सुर उठा रहे हैं। यहां तक की वह अभी हाल ही में मुजफ्फरपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का भी विरोध कर चुके हैं। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री को नीतीश कुमार पर इस तरह से आरोप नहीं लगाने चाहिए थे। ऐसे में अब भाजपा सांसद के लगातार बदलते रुख से कहा जा रहा है कि शायद अब वह पार्टी बदलने के मूड में हैं। अब वह बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ने की फिराक में हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk