नई दिल्ली (एएनआई)। पॉलिटीशियन और वेटेनर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को फेमस फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि दी। नया दौर और हमराज जैसी हिट फिल्में बनाने वाले चोपड़ा 22 अप्रैल 1914 को पैदा हुए थे।

सोशल मीडिया पर किया याद

शत्रुघ्न ने पाप्युलर टीवी सीरीज 'महाभारत' के प्रोड्यूसर रहे चोपड़ा को सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर हैंडल से याद करते हुए उनके प्रति अपनी भावनायें बताईं। सिन्हा ने कहा कि महान फिल्म निर्माता वीआर चोपड़ा के लिए श्रद्धांजलि और प्रार्थना, वे सही मायनों में शानदार फिल्ममेकर, और डायरेक्टर थे। वे अपने दौर के सबसे अच्छे फिल्म निर्माताओं में से एक थे। 'नसीब' फेम एक्टर ने कुछ क्लासिक फिल्मों को भी याद किया, जो चोपड़ा ने बतौर फिल्म निर्माता भारतीय सिनेमा उद्योग को दी थी।

हिट फिल्मों की विरासत

शत्रु ने कहा कि वे अपने पीछे कई हिट और बहुमूल्य कही जा सकने वाली फिल्मों की एक विशाल विरासत को छोड़ गए हैं। जो हमारे लिए एक कीमती तोहफे की तरह हैं, इनमें नया दौर, एक ही रास्ता, वक्त, कानून, और इत्तेफाक जैसी कई फिल्में शामिल हैं। शत्रु का मानना है कि चोपड़ा अपने दौर से आगे क् कांसेप्ट पर फिल्में बनाते थे।

महाभारत का जिक्र

सिन्हा ने अपने ट्वीट में महाभारत टीवी सीरियल का भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि बीआर चोपड़ा जैसे विजनरी निर्माता बहुत रेयर होते हैं। उन्होंने अपने दौर के ज्यादातर लीड एक्टर्स के साथ काम किया। चोपड़ा सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और पाप्युलर टीवी धारावाहिक महाकाव्य 'महाभारत' के साथ भी उतने ही सफल रहे। इस की स्क्रिप्ट फेमस राइटर राही मासूम रजा ने लिखी थी।

हिंदी फिल्म इडस्ट्री का बड़ा नाम

बीआर चोपड़ा भारतीय सिनेमा उद्योग में एक रेस्पेक्टेड मुकाम रखते थे। उनको प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी कुछ सबसे सफल फिल्मों में 'नया दौर,' 'हमराज' और 'साधना' जैसी फिल्में शामिल हैं। फेमस टीवी सीरियल जिसका आजकल डीडी भारती पर री टैलिकास्ट हो रहा है 'महाभारत' के लिए भी काफी सम्मान मिला था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk