मुंबई (मिडडे)। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को करीब दो महीने हो गए। इस दौरान कई जांच एजेंसियां बहुत लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं। मुंबई पुलिस ने कई फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं से पूछताछ की, जिन्होंने अभिनेता और उनके करीबी के साथ काम किया था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। सीबीआई की जांच के बाद मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तक भी पहुंच गया।

रिया दोषी हैं या नहीं, कोर्ट तय करे
रिया चक्रवर्ती, जो सुशांत राजपूत की प्रेमिका थी, उनसे वर्तमान में NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) द्वारा पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस बीच कुछ लोग रिया के समर्थन में उतरे हैं। इनमें बाॅलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है। मिडडे से बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, "मैं उस लड़की (रिया) को नहीं जानता। लेकिन मुझे पता है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के करीबी थे। मैं सुशांत के प्रशंसकों से पूछना चाहता हूं: क्या आपको लगता है कि रिया के साथ जो व्यवहार हो रहा है उससे आप खुश होंगे।' सिन्हा ने आगे कहा, 'भारत में एक विश्वसनीय और सम्मानित न्यायिक प्रणाली है। उन्हें तय करने दें कि वह दोषी है या नहीं।"

रिया के खिलाफ राय देने वाले लोगों पर निशाना
सिन्हा ने इस मामले में सोशल मीडिया पर अपनी राय देने वाले कुछ लोगों के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा, "मैंने देखा है कि सुशांत मामले पर अपनी राय देने वाले कई लोग हैं। उनमें से कुछ न्यूज में नहीं रहे हैं। वे इसे फिर से प्रासंगिक बनने के अपने मौके के रूप में देखते हैं। यह वास्तव में दुखद है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk