नई दिल्ली (एएनआई)। जेएनयू की पूर्व छात्रा शहला राशिद एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने पिता को जान से मारने की धमकी के आरोप से इनकार करते हुए उन्हें बेसलेस बताया है। शहला राशिद ने कहा कि मेरे पिता द्वारा मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे निराधार हैं। उन्होंने कहा, सबसे पहले, मैं इसे एक आरोप के रूप में नहीं मानती क्योंकि यह एक काल्पनिक कहानी की तरह है। अगर कोई सबूत या दस्तावेज होता तो यह आरोप होता। यह बकवास और गलत है। इसके साथ ही उन्होंने इसके विपरीत बयान दिया था कि उसके पिता उसकी, उसकी मां और बहन के खिलाफ हिंसा में शामिल रहे हैं।
बेटी से जान का खतरा
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व नेता शहला राशिद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है। शोरा ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा, मैं अपनी बेटी शहला राशिद शोरा से लगातार खतरे में हूं, जिन्हें मेरी बड़ी बेटी अस्मा और पत्नी जुबैदा के साथ-साथ उनके सुरक्षा गार्ड साहब अहमद का भी समर्थन प्राप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी देशद्रोह समेत कई देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। यह 2017 में शुरू हुआ जब वह अचानक कश्मीर की राजनीति में शामिल हो गईं थी।

National News inextlive from India News Desk