आगरा(ब्यूरो) । कमिश्नर अमित गुप्ता ने शुक्रवार को अधीनस्थों के साथ बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की. उन्होंने कहा कि शहनाई के साथ विभिन्न वाद्य यंत्रों के माध्यम से स्वागत धुन बजाई जाएगी. क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा प्रतिनिधियों के सम्मान में डांडिया, गिद्दा, बंजारा व मयूर नृत्य भी होंगे. प्रस्तावित भ्रमण मार्ग में जगह-जगह पर आकर्षक रंगोली सजाई जाएगी. रास्ते भर कलाकारों का दल लोकनृत्य करते हुए चलेंगे. हमारी योजना है कि रास्ते में विद्यार्थी, आमजन हाथों में झंडे और गुब्बारे लेकर उनका स्वागत एवं पुष्प वर्षा करें.

लगाई जाएगी पुष्प प्रदर्शनी
कमिश्नर ने रास्ते में फ्लैग पोल लगाने, सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन तथा स्वागत की सभी तैयारियों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए. उद्यान विभाग के अधिकारी ने बताया कि मार्ग में आने वाले खाली भूखंडों पर पुष्प प्रदर्शनी लगाई जाएगी. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कराए जाएंगे. बैठक में डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल, सीडीओ ए. मनिकंडन, अपर जिलाधिकारी (प्रो.) हिमांशु गौतम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.