मुंबई (ब्यूरो)। वर्ष 2014 में फिल्म 'हार्टलेस' का निर्देशन करने के बाद अब शेखर सुमन अपनी अगली फिल्म का निर्देशन जल्द ही करने वाले हैं। फिल्म का नाम 'पत्थरबाज' है। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर के पत्थरबाजों पर आधारित होगी, जो आए दिन सेना पर पथराव करते रहते हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट शेखर सुमन ही लिख रहे हैं। काफी समय से वह इस फिल्म पर काम कर रहे हैं।

बकौल शेखर सुमन, 'मेरी फिल्म 'पत्थरबाज' का पहला ड्राफ्ट रेडी हो गया है। बहुत ही संवेदनशील फिल्म है। फिल्ममेकर होने के नाते मुझ पर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। मुझे ऐसा लगता है स्क्रिप्ट के स्तर पर जब तक यह फिल्म सौ प्रतिशत खरी नहीं उतरेगी, तब तक फिल्म को फ्लोर पर नहीं ले जाऊंगा। मैं फिल्म बनाने के काफी नजदीक पहुंच गया हूं। जिस दिन लगेगा कि यह फिल्म बिल्कुल उसी तरह से तैयार है, जैसे मैंने सोचा था, तो शूटिंग शुरू कर दूंगा। एक ड्राफ्ट हो गया है। दूसरा ड्राफ्ट लिख रहा हूं।'

उनका कहना है, 'कश्मीर का मामला है। इस कहानी में कई परतें हैं। बहुत ही मुश्किल स्क्रिप्ट है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे लोगों ने अभी एक तरफ से ही देखा है। ऐसा क्यों हो रहा है, क्या वजहें है, उनके जीवन में क्या दिक्कतें हैं, उसे जानने के बाद नजरिया बदल जाता है। दुनिया में कोई चीज सही या गलत नहीं होती है, बस नजरिये का अंतर है। मेरे फिल्म की टैगलाइन है 'रिबेल विद ऑर विदआउट ए कॉज, यू डिसाइड' (विद्रोही किसी कारण या बिना कारण के, आप तय करें)। मैं कहानी बता दूंगा, लेकिन दर्शक तय करेंगे कि फिल्म का नायक सही है या गलत। मैं दोनों पक्ष दिखाना चाहता हूं। मेरे ख्याल से सच्चाई के कई पक्ष होते हैं। जरूरी नहीं जो दिखाया जा रहा है, वही सच हो।'

2019 में ये नई बाॅलीवुड जोड़ियां फिल्मों में पहली बार दिखेंगी साथ, रणवीर-आलिया 'गली ब्वाॅय' संग तैयार

एक क्लिक में देखें कंगना का 'गैंगस्टर' से 'मणिकर्णिका' तक का सफर, रहे हैं करियर में इतने उतार-चढ़ाव

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk