मुंबई (ब्यूरो)। हिंदी सिनेमा में अनेक कलाकार बायोपिक फिल्म करने की ख्वाहिश जता रहे हैं। कुछ को इस ख्वाहिश को पर्दे पर साकार करने का अवसर मिल रहा है, तो कुछ इंतजार में हैं कि उन्हें भी ऐसा मौका मिले। पिछले पैंतीस वषरें से इंडस्ट्री में सक्रिय अभिनेता और निर्देशक शेखर सुमन ने भी बायोपिक फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है।

साहिर लुधियानवी मेरे दिल के बहुत करीब रहे
शेखर सुमन इन दिनों टेलीविजन के शो 'लाइट्स, कैमरा, किस्से' शो की शूटिंग में व्यस्त शेखर सुमन ने कहा, 'साहिर लुधियानवी मेरे दिल के बहुत करीब रहे हैं, उनकी जीवनी को पर्दे पर जीवंत करना चाहूंगा। उनका किरदार मैं अपने नाटक 'एक मुलाकात' में दीप्ति नवल के साथ निभा चुका हूं। वह प्ले करते हुए मैं साहिर के बहुत करीब आ गया हूं। उनकी कहानी में कई परतें हैं और घटनाएं हैं। उनका जीवन जटिल रहा है। जिस किरदार में बहुत जटिलताएं होती हैं, उसे निभाना हर अभिनेता के लिए आनंदमय होता है।

शेखर सुमन की 'पत्थरबाज' का पहला ड्राफ्ट तैयार

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk