मुरेली आहुरे ने जीता सिलवर

मुरेली आहुरे ने 10.93 सेकेंड से रजत पदक जीता. वह आइवरी कोस्ट को विश्व चैंपियनशिप में पहला पदक दिलाने वाली एथलीट बनीं. इसके साथ ही वह स्प्रिंट में पोडियम तक पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी महिला एथलीट हैं. गत विश्व चैंपियन अमेरिका की कार्मेलिटा जेटर (10.94 सेकेंड) ने कांस्य पदक जीता.

क्रिस्टिन ने 400 में गोल्ड

ब्रिटेन की क्रिस्टिन ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने गत चैंपियन बोत्सवाना की एमेंटले मोंतसो को पछाड़ा. क्रिस्टिन ने 49.41 सेकेंड का समय निकाला, जबकि मोंतसो उनसे महज 0.004 सेकेंड पीछे रहीं. कांस्य रूस की एंटोनिना किरवोशपाका (49.78 सेकेंड) ने जीता.

राफेल ने जीता पोल वाल्ट में गोल्ड

जर्मनी ने राफेल ने सबको चौंकाते हुए पुरुष पोल्ट वाल्ट स्पर्धा जीत ली. राफेल ने 5.89 मीटर की ऊंचाई पारकर स्वर्ण जीता. वह लंदन ओलंपिक में कांस्य जीत चुके हैं. फ्रांस के रेनो ने भी इतनी ही ऊंचाई पारी की लेकिन उनका यह प्रयास बाद में आया इसलिए उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा. जर्मनी के ओट्टो (5.82 मी) ने कांस्य पदक जीता.