वाराणसी (आईएएनएस)। क्रिकेटर शिखर धवन की वाराणसी में गंगा नदी पर नाव की सवारी करते हुए नाविक को परेशानी में डाल दिया है। धवन की इस बोट राइड के बारे में किसी को नहीं पता था। मगर जैसे ही गब्बर ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, बवाल खड़ा हो गया। विवाद धवन की बोट राइडिंग को लेकर नहीं बल्कि उस पर बैठकर पक्षियों को दाना खिलाने से है।

धवन की बोटिंग से नाव चालक खतरे में
शिखर धवन ने तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें पोस्ट की। जिसमें उनको नाव पर बैठे हुए पक्षियों को दाना खिलाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि यह कोई अपराध नहीं है मगर बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर्यटकों से पक्षियों को दाना खिलाने पर पाबंदी लगा रखी है। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक समाचार एजेंसी को बताया नाव चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन पर्यटक के खिलाफ नहीं।"

क्यों हो रही कार्रवाई
पुलिस और प्रशासन द्वारा नाव चलाने वालों को स्पष्ट कर दिया गया था कि वे अपनी नाव पर पर्यटकों को पक्षियों को खिलाने की अनुमति न दें। जो भी इन नियमों की धज्जियां उड़ाएगा, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। ऐसे में धवन के नाव चालक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। राज्य सरकार ने पर्यटकों के मद्देनजर पक्षियों द्वारा पक्षियों को खिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ताकि बर्ड फ्लू के खतरे से बचा जा सके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk