नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह जिस तरह से सबको हंसाते हैं, उसके कारण वह अच्छे कमेंटेटर बन सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वह खेल से रिटायर होने के बाद कमेंट्री में हाथ आजमाएंगे। धवन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन पर बात कर रहे थे। यहां उन्होंने रिटायरमेंट के बाद अपनी योजनाओं पर खुलकर बात की। धवन ने चैट के दौरान कहा, 'देखिए मेरी ताकत मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर है इसलिए मैं कमेंट्री में बहुत अच्छा रहूंगा जब मैं इसे चुनूंगा। मैं विशेष रूप से हिंदी में अच्छा करूंगा क्योंकि मैं हिंदी में अच्छी लाइनें बोल सकता हूं।' यही नहीं धवन ने कहा, वह एक मोटिवेशनल स्पीकर बन सकते हैं।'

कोरोना न होते, तो आईपीएल खेलते

शिखर धवन इस समय घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे। हालांकि इस वक्त वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे होते। मगर यह टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। धवन ने आईपीएल के 2019 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 16 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 33.42 की औसत से 521 रन बनाए।

धवन का ऐसा है रिकॉर्ड

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आखिरी बार इस साल जनवरी में भारत के लिए मैच खेला था। उसके बाद वह चोटिल हो गए थे जिसके परिणामस्वरूप उन्हेंं न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर होना पड़ा। 34 वर्षीय धवन ने अब तक भारत के लिए 34 टेस्ट, 136 वनडे और 61 टी -20 खेले हैं। धवन खेल के सभी प्रारूपों में 9,591 रन बना चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk