कानपुर। भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का अंदाज काफी जुदा है। फील्डिंग में जहां उनका जट स्टाईल में जश्न मनाना फैंस को पसंद आता है। वहीं धवन अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहते। हालांकि उनका एक लुक है जो कभी नहीं बदलता, वो है बाल्ड लुक। धवन काफी वक्त से गंजे नजर आ रहे और हमेशा ऐसे ही रहते हैं। इसकी वजह है उनके सिर पर बालों की कमी। इस भारतीय क्रिकेटर के सिर के आधे से ज्यादा बाल झड़ चुके हैं, मगर एक वक्त था जब उनके ही लहराते बाल थे।

जब धवन के सिर पर थे पूरे बाल

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए गब्बर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में सुरेश रैना भी हैं। यह दोनों किसी जिम में एक्सरसाइज करते दिख रहे। तस्वीर शेयर करते हुए धवन ने लिखा, 'सुरेश पहलवान को सपोर्ट देते हुए धवन पहलवान।' वैसे खिलाडिय़ों का वर्कआउट करना नया नहीं है। मगर इस तस्वीर में जो खास है, वो गब्बर का लुक। उस वक्त धवन के सिर पर पूरे बाल थे। यही नहीं रैना और शिखर दोनो क्लीन शेव में नजर आ रहे।

घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे गब्बर

कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन के बीच शिखर धवन घर पर समय बिता रहे। घर पर रहते हुए धवन कई एक्टिविटी में बिजी हैं। मगर उन्होंने क्रिकेट नहीं छोड़ा। शिखर ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर अपने बेटे जोरावर के साथ मैच खेलते हुए एक वीडियो जारी किया था। वीडियो शेयर करते हुए धवन ने कैप्शन दिया, 'क्वारंटाइन प्रीमियर लीग का सबसे अद्भुत पल, धवन बनाम धवन।' यह वीडियो काफी मजेदार है। इसमें बैकग्राउंड पर कमेंट्री भी चल रही है। यही नहीं इस मुकाबले में बेटे जोरावर ने धवन को 99 रन पर आउट कर दिया था।

कोरोना से खेल पर लगा विराम

दुनिया भर के खेल कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ गए हैं। देश में कोविड-19 संकट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। लीग का 2020 संस्करण 29 मार्च को शुरू होने वाला था। क्रिकेट के अलावा, टोक्यो ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था जबकि टेनिस की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में से एक विंबलडन को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद कर दिया गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk