मुंबई (आईएएनएस)। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म आईएमजी रिलायंस जोकि रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और यूएस बेस्ड आईएमजी वर्ल्डवाइड का ज्वाॅइंट वेंचर है। ये कंपनी अब भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के एंडोर्समेंट और ब्रांड की जिम्मेदारी संभालेगी। बुधवार को कंपनी की तरफ से बयान जारी किया गया जिसमें उन्होंने गब्बर के साथ डील साइन करने की बात कही। आईएमजी रिलायंस के हेड टैलेंट और स्पाॅन्सरशिप निखिल बरडिया ने कहा, 'शिखर काफी प्रतिभावान और बेहतरीन क्रिकेटर हैं। साथ ही उनका व्यक्तित्व भी काफी शानदार है। धवन की यह दोनों खूबी क्रिकेट के साथ हमारे ब्रांड को भी बेहत बनाएगी। हमें काफी खुशी है कि हम शिखर जैसे क्रिकेटर के साथ मिलकर काम करेंगे।'

धवन भी हैं इस डील से खुश
भारतीय ओपनर बल्लेबाज धवन का इस अग्रीमेंट को लेकर कहना है, 'मुझे लगता है कि आईएमजी रिलायंस भारत में काफी गतिशील और अद्वितीय है। मैं इनके साथ साझेदारी करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।' धवन ने कहा कि कंपनी के पास इतने सारे अलग-अलग प्लेटफार्मों में विशेषज्ञता है। जबकि मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। इसलिए मेरी मदद के लिए आईएमजी रिलायंस की नई टीम मेरे साथ है।" 2016 में टैलेंट मैनेजमेंट फर्म की शुरुआत करने वाली आईएमजी रिलांयस पहले से ही कई भारतीय क्रिकेटर्स को मैनेज कर रह है। इसमें रोहित शर्मा, जसप्रित बुमराह, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पांड्या, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk