- शासन ने गांवों में तैनात शिक्षामित्रों को विकल्प देने का दिया निर्देश

- शहरीय क्षेत्र में रिक्त पदों पर होगा ऐसे शिक्षामित्र का समायोजन

ALLAHABAD: परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर पहले चरण में ग्रामीण एरिया में समायोजित हो चुके दूरस्थ माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षामित्रों के शहर में तैनाती का रास्ता साफ हो गया। शासन ने ऐसे शिक्षामित्रों को शहरीय क्षेत्र में तैनात करने से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए, जिससे उन्हें शीघ्र ही शहरीय क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में तैनाती मिल सकती है। शासन की ओर से सभी बीएसए को इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने बताया कि प्रथम चरण में नगर क्षेत्र के दूरस्थ माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने वाले ऐसे शिक्षामित्रों जिनकी नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में की जा चुकी है, उन्हें शहरीय क्षेत्र में लाने के लिए विकल्प दिया जाएगा। जिसके बाद नगर क्षेत्र में रिक्त पदों के प्रति समायोजित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

फ्क् मई तक पूरा करें दूसरे चरण का समायोजन

दूरस्थ माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किए जाने की प्रक्रिया फ्क् मई तक पूरा करने के लिए शासन ने निर्देश जारी कर दिए। थर्सडे को जारी हुए शासनादेश में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि द्वितीय चरण में नगर क्षेत्र के दूरस्थ माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने वाले शिक्षामित्रों को नगर क्षेत्र में रिक्त पदों के प्रति समायोजित करने की प्रक्रिया निर्धारित अवधि में पूरी की जाए।