पंजाब के मॉडल टाउन में अपनी गोल्ड ज्वैलरी चेन सतयुग गोल्ड के इनॉगरेशन के लिए चेयरपर्सन शिल्पा शेट्टी अपने हसबेंड चेन के सीईओ राज कुंद्रा के साथ आई थीं. जब अमृतसर सिटी से जलंधर जाने पर एंट्री के दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट के बाद शिल्पा के बाउंसर्स ने मारपीट भी की और दूसरी गाड़ी में तोडफ़ोड़ भी की. अब यह मामला अब थाने पहुंच चुका है और पुलिस ने इवेस्टिगेशन का इंश्योरेंस दिया है. यह पता नहीं चल पाया कि जिस गाड़ी से शिल्पा की कार टकरायी, उसे कौन चला रहा था. इसके बाद शिल्पा ने पंजाब में लोगों के ट्रैफिक सेंस को भी ब्लेम किया.  शिल्पा ने कहा कि देवी मां की कृपा से ही उनकी जान बच पाई है.

इस मौके पर शिल्पा के साथ आए राज कुंद्रा ने कहा कि वह लुधियाना से हैं और अकसर पंजाब आते हैं. शिल्पा भी कई बार उनके साथ आई हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत सतश्री अकाल कह कर की. शिल्पा ने बताया कि जालंधर में वह फर्स्ट टाइम आई हैं. इस दौरान सतयुग गोल्ड की चेयरपर्सन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि सतयुग गोल्ड स्टोर अपने नए गोल्ड प्लान में, जिसका नाम सतयुग मेरा गोल्ड प्लान है परडे कस्टकमर को सिर्फ 50  रुपये में गोल्ड ज्वेलरी बुक करने का आप्शन दे रहा है. ये गोल्ड ज्वेलरी परचेज करने का सेफ और चीप तरीका है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk