स्टीम इंजन से शुरू

एग्जीबिशन में लगे रेल इंजन की शुरुआत स्टीम इंजन से की गई है। मुंबई से आए कागज के मॉडल को हर कोई लाइक कर रहा है। वहीं, मॉडल में नई तकनीक के इंजन भी शो किए गए है। इसमें इलेक्ट्रिक से चलने वाली ट्रेन और मुंबई की लोकल ट्रेन है। यही नहीं, 11 विशेष मॉडल के तहत पूरी हिस्ट्री को एक ही ट्रैक पर लाया है। रेलवे ने शिल्पग्राम में लगे एग्जीबिशन में लकड़ी का ट्रक और ट्रैक भी सजाया है। जो पटियाला से आया है। यहां शताब्दी ट्रेन भी गुड्स टे्रन, इंजन के बीच खड़ी की गई है।

दे रहे जानकारी

एग्जीबिशन के काउंटर्स पर लगे इंजन के बारे में रेलवे स्टाफ टूरिस्ट को बता रहा है। कई डिवीजनों से आए मॉडल में झांसी डिवीजन का कैरिज और वैगन डिपार्टमेंट भी शिरकत कर रहा है।

मॉडल के जरिए रेलवे की हिस्ट्री बताने का प्रयास किया गया है। महोत्सव भर एक्जीविशन निरंतर चलेगा।

भूपिंदर ढिल्लन, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, आगरा डिवीजन, कैंट