Shimla Mirchi
Rating: 1 star
Cast: Hema Malini, Rajkummar Rao, Rakul Preet Singh, Shakti Kapoor
Director: Ramesh Sippy

कहानी
कहानी के नाम पर अच्छा धोखा दिया गया है। अविनाश (राजकुमार राव) लड़कियों से बात करने में हिचकिचाता है। उसे नैना (रकुलप्रीत सिंह) से प्यार हो जाता है। वह उसके लिए एक लेटर लिखता है, लेकिन वह खत नैना की मां रुक्मिणी (हेमा मालिनी) के हाथ लग जाता है, जो अपने हसबैंड से अलग होने के बाद अपनी सेकेंड ईनिंग की तैयारी में है। वह अविनाश के प्यार में पड़ जाती है। यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है। बाद में नैना और अविनाश का प्यार कैसे पूरा होता है, यही प्लॉट है जिसमें भर-भर के सभी की ओवरएक्टिंग शामिल है।

क्या लगा बढिय़ा?
शिमला की खूबसूरत लोकेशंस और बाकी कुछ भी नहीं। आप अगर कभी शिमला नहीं गए हैं और गलती से इस फिल्म की टिकट कटवा ली है तो आपको बस यही सोचकर खुश होना पड़ेगा कि चलो शिमला के 'वीडियो दर्शन' ही कर लिए।



क्या पसंद नहीं आया?
हेमा मालिनी को एक एक्ट्रेस के तौर पर समझना होगा कि हम लोग 2020 में आ गए हैं। पुराने जमाने वाली ओवरएक्टिंग अब ऑडियंस बर्दाश्त नहीं करेगी। उनकी ओवरएक्टिंग ने पर्दे पर बहुत इरिटेट किया। राजकुमार जैसे एक्टर और रमेश सिप्पी जैसे डायरेक्टर के कॉम्बो के बावजूद, एकदम बेस्वाद फिल्म है शिमला मिर्ची। रमेश सिप्पी इतने लंबे ब्रेक के बाद कैसे इतनी बुरी फिल्म लेकर आ सकते हैं? शोले वाले इस शेफ ने बहुत फीकी डिश बनाई है। खुद राजकुमार भी इस फिल्म को देखने से कतरा जाएं।

एक्टिंग
राजकुमार बढिया एक्टिंग करते दिखे हैं, लेकिन किसी रेसिपी में एक मसाले के स्वाद से रेसिपी परफेक्ट नहीं बनती। सो, उनकी उम्दा एक्टिंग भी कोई कमाल नहीं कर पाई। रकुलप्रीत ओवरएक्टिंग करती हैं। किसी खाने में नमक का ज्यादा होना कैसे खाने को बर्बाद कर सकता है, इसका बेस्ट एग्जाम्पल इस फिल्म में हेमा मालिनी की एक्टिंग है।

फाइनल वर्डिक्ट
शोले के फैन्स इस फिल्म से ज्यादा उम्मीद बिल्कुल न पालें, बॉक्स ऑफिस पर इसका कमाल करना मुश्किल है।

बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन: हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी के कॉम्बो के नाम पर 20 करोड़ रुपए की भी कमाई कर ले तो गनीमत है।

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk