कानपुर। Shiv Jayanti 2020 Wishes, Images And Quotes: हैप्पी शिव जयंती 2020 शिवाजी जयंती आज यानी बुधवार को है। इसको लेकर पूरे देश में खासतौर से महाराष्ट्र में काफी उत्साह रहता है। शिवाजी जयंती का त्यौहार, जिसे शिव जयंती के नाम से जाना जाता है, 19 फरवरी को मनाया जा रहा है, इस वर्ष बुधवार को पड़ रहा है। यह त्योहार भारत के विभिन्न हिस्सों में अद्भुत उत्सवों के साथ मनाया जाता है। लोग उत्साह और जोश के साथ इस दिन का इंतजार करते हैं। वे इस शुभ दिन पर अपने प्रियजनों को नवीनतम और शीर्ष ट्रेंडिंग शिवाजी जयंती की शुभकामनाएं भेजते हैं। यदि आप शिवाजी जयंती की शुभकामनाओं के नए मैसेजेस की तलाश कर रहे हैं, तो आप यहां नीचे पढ़ सकते हैं।

1. जब हौसले बुलन्द हो, तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है। Jai Shivaji… Jai Bhavani… Happy Shivaji Maharaj Jayanti

2. जय भवानी जय शिवाजी

शिवजयंती की शुभकामनायें

हर मराठा पागल है

भगवे का

स्वराज का

शिवाजी राजे का

3. अपने आत्मबल को जगाने वाला, खुद को पहचानने वाला और मानव जाति के कल्याण की सोच रखने वाला पूरे विश्व पर राज कर सकता है

4. शत्रु को कमजोर नहीं समझना चाहिए और ना ही बलवान समझना चाहिए। जो वो आपके साथ कर रहा है, उस पर ही ध्यान देना चाहिए। हैप्पी शिवाजी महाराज जयंती

5. जो व्यक्ति "स्वराज्य और परिवार" के बीच स्वराज्य को चुनता है, वही एक सच्चा नागरिक होता है।

6. जब लक्ष्य जीत का हो, तो उसे हासिल करने के लिए कितना भी परिश्रम क्यों न करना पड़े और कोई भी मूल्य क्यों न हो, उसे चुकाना ही पड़ता है।

Shiv Jayanti 2020 Images: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर सिर्फ मैसेज ही नहीं आप उनकी जोश से भरी कुछ तस्वीरें भी फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

shiv jayanti 2020: wishes,images and quotes शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती पर भेजे यह संदेश और फोटोज

shiv jayanti 2020: wishes,images and quotes शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती पर भेजे यह संदेश और फोटोज

shiv jayanti 2020: wishes,images and quotes शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती पर भेजे यह संदेश और फोटोज

shiv jayanti 2020: wishes,images and quotes शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती पर भेजे यह संदेश और फोटोज

shiv jayanti 2020: wishes,images and quotes शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती पर भेजे यह संदेश और फोटोज

National News inextlive from India News Desk