ये सरकारी मामला

शिव सेना नेता संजय राउत का कहना है कि ये सरकारी मामला है. किसी को पद्म भूषण और भारत रत्न जैसा सम्मानित पुरस्कार देना या उससे वो सम्मान वापस ले लेना सरकार के हाथ में है. इसमें किसी पार्टी विशेष की दखल अंदाजी सही नहीं है.

की थी नरेंद्र मोदी की तारीफ

गौरतलब है कि पिछले दिनों पुणे में अपने अस्पताल के उद्घाटन समारोह में लता मंगेशकर ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी और उन्हें पीएम पद का सर्वश्रेष्ठ दावेदार करार दिया था. इस बात पर नाराज होकर कांग्रेस अध्यक्ष जनार्दन चांदुरकर ने उनसे सभी सम्मान वापस लेने की बात कह डाली थी.

देश हित में सोचें सम्मानित लोग

यही नहीं चांदुरकर ने यहां तक कहा था कि अगर कोई भी सम्मानित व्यक्ति इस तरह से राजनीतिक झमेलों में पड़ता है तो वे खुद पीएम को चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत करेंगे. उनका कहना है कि भारत रत्न जैसे सम्मान मिलने वाले लोगों से उम्मीद की जाती है कि वह छोटी चीजों में ना पड़े, उनकी सोच बड़ी हो और वे देश के हित में सोचें.

National News inextlive from India News Desk