- आज से शुरू हो रही है हाईटेक सुविधाओं से युक्त प्राइवेट ट्रेन, शाम को पहुंचेगी इलाहाबाद जंक्शन

-सप्ताह में केवल एक दिन वाया इलाहाबाद जंक्शन गुजरेगी महाकाल एक्सप्रेस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद देश को तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस जहां मिल जायेगी। वहीं महाशिवरात्रि पर कालों के काल महाकाल के दरबार तक पहुंचने में शिवभक्तों को काफी सहूलियत मिलेगी। क्योंकि महाकाल के दरबार तक पहुंचने के लिए अब तक जितनी भी ट्रेनें अवेलेबल हैं, उनमें महाकाल एक्सप्रेस सबसे वीआईपी और हाइटेक सुविधाओं से लैस होगी।

शाम चार बजे पहुंचेगी इलाहाबाद जंक्शन

देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी

काशी महाकाल एक्सप्रेस 02403 को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उद्घाटन करेंगे। ट्रेन दोपहर 1.45 बजे वाराणसी से रवाना होगी। शाम 4.00 बजे इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंचेगी। जहां नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के अधिकारी काशी महाकाल एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे। थोड़ी देर बाद ट्रेन कानपुर के लिए रवाना होगी। दोपहर बाद आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर काशी महाकाल एक्सप्रेस के सीटों की बुकिंग ओपेन कर दी। काशी महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से तो सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार और बुधवार को रवाना होगी, लेकिन वाया इलाहाबाद जंक्शन सप्ताह में एक दिन यानि रविवार को ही जाएगी। बाकी दो दिन महाकाल एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-लखनऊ इंदौर पहुंचेगी।

महाकाल एक्सप्रेस में मिलेंगी सारी सुविधाएं

- काशी महाकाल एक्सप्रेस हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी।

- एसी कोचों से वाईफाई की सुविधा अवलेबल रहेगी।

-सारे कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

- पैसेंजर्स को पेंट्रीकार में पसंद का शुद्ध शाकाहारी खाना भी मिलेगा।

- ट्रेन अगर एक घंटा लेट हुई तो 100 और उससे ज्यादा लेट होने पर 250 रुपए मिलेगा पैसेंजर्स को मुआवजा

- कोच में एलईडी लाइट के साथ दो-दो चार्जिंग प्वाइंट भी अवलेबल होंगे।

- वॉश रूम में बच्चों के लिए स्टैंड बनाया गया है

कब, कहां पहुंचेगी

काशी महाकाल एक्सप्रेस हफ्ते में तीन दिन चलेगी।

वाराणसी टू इंदौर-

3.15 बजे दोपहर वाराणसी से रवानगी

5.30 बजे शाम प्रयागराज

8.50 कानपुर सेंट्रल

12.42 झांसी

3.20 पर बीना

5.25 पर सुबह बैरागढ़

8.00 बजे सुबह उच्जैन

9.40 पर इंदौर जक्शन

इंदौर टू वाराणसी-

10.55 बजे दिन में इंदौर से रवानगी

12.00 उच्जैन

3.05 संत हिरदाराम नगर बैरागढ़

5.08 बीना

7.48 झांसी

11.35 कानपुर सेंट्रल

2.25 प्रयागराज

5 बजे सुबह वाराणसी

ये होगा ट्रेन का टिकट

1765 रुपये इलाहाबाद से इंदौर का किराया

1895 रुपये इंदौर से इलाहाबाद का किराया

1951 रुपये होगा बनारस से इंदौर का किराया

737 रुपये होगा बनारस से प्रयागराज जाने का किराया

980 रुपये कानपुर

1463 रुपये बीना

1599 रुपये संत हिरदारम नगर

1803 रुपये उच्जैन

1951 रुपये इंदौर

सप्ताह में दो दिन वाया सुल्तानपुर और लखनऊ गुजरेगी ट्रेन

82401 काशी महाकाल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन मंगलवार और बुधवार को वाया सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए इंदौर जाएगी

82402 इंदौर-वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को लौटेगी

82403 वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस वाया प्रयागराज प्रत्येक संडे को जाएगी

82404 इंदौर-वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी

काशी महाकाल एक्सप्रेस से सफर करने वालों के एक अलग यात्रा की अनुभूति होगी। इनॉगरेशन ट्रेन रविवार की शाम इलाहाबाद जंक्शन पहुंचेगी। 20 फरवरी से ट्रेन अपने शिड्यूल में आ जाएगी।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल