Film maker का रोल कर रहे प्ले
फिल्म में सिटी के ही एक्टर व डाइरेक्टर शिव कुमार प्रसाद एक लोकल फिल्म मेकर का रोल प्ले कर रहे हैं। उनके कैरेक्टर का नाम है ‘बुड़बक बंसाली’। यह कैरेक्टर शॉर्ट फिल्म की शूटिंग करता रहता है। इसके जरिए वह कोयला व यहां के लोगों की बदहाली पर इस आस में शूटिंग करते रहते हैं कि शायद कभी उन्हें ऑस्कर मिल जाए। ऐसा हो तो नहीं पाता है, लेकिन इस दौरान वे कोयले से जुड़ी कुछ ऐसी शूटिंग कर लेते हैं कि कोयला माफियाओं की नजर में आ जाते हैं।

फिल्म में है 12 मिनट का role
शिव कुमार प्रसाद का रोल फिल्म की शुरूआत से ही है। फिल्म में उनका 12 मिनट को रोल है। शूटिंग करते हुए जब वे कोयला माफियाओं की नजर में आ जाते हैं, तब वे एक आईएएस ऑफिसर के पास उस वीडियो फुटेज के साथ जाते हैं। फिल्म में सुनील शेïट्टी ने आईएएस ऑफिसर निशीत कुमार का रोल प्ले किया है। इसके बाद वह आईएएस ऑफिस कोल माफिया के वर्चस्व को तोडऩे में लग जाता है।

कई शॉर्ट फिल्में भी बनायी हैं शिव कुमार ने
शिव कुमार प्रसाद ने इससे पहले कई शॉर्ट फिल्में भी बनायी हैं और लोकल आर्टिस्ट्स को अपनी कला प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है। इन्होंने बॉबी देवल के साथ फिल्म क्रांति और अनिल कपूर के साथ पिल्म कोलकाता मेल में काम किया है। इतना ही नहीं टीवी सीरियल सीआईडी, अपराजिता, अर्धागिनी में भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं। उनकी फिल्म जननी को दूरदर्शन पर भी टेलीकास्ट किया जा चुका है। इसके अलावा फिल्म माटी के मोल भी उन्होंने बनायी है।

फिल्म में कोयले की तस्करी को लेकर धनबाद व झरिया में होने वाली सिचुएशन को दिखाया गया है। इसमें मैं एक लोकल फिल्म मेकर को रोल प्ले कर रहा हूं, जो शूटिंग करते-करते कुछ ऐसा शूट कर लेता है जो कोल माफिया की नजर में आ जाता है।
-शिव कुमार प्रसाद, एक्टर

Report by: jamshedpur@inext.co.in