भारत रत्न देने पर उठाया सवालिया निशान

जदयू नेता और सांसद शिवानंद तिवारी ने सचिन को भारत रत्न देने पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद को यह पुरस्कार क्यों नहीं दिया गया जबकि उनकी उपलब्धियां कहीं ज्यादा है.

ऐसा करके भारत रत्न को बनाया मजाक

तिवारी ने कहा कि मैं ''सचिन को भारत रत्न देने से सहमत नहीं हूं. दरअसल ऐसा करके भारत रत्न को ही मजाक बना दिया गया है. अब इस पुरस्कार का कोई महत्व नहीं रह गया है.''

मुफ्त में नहीं खेला है क्रिकेट

उन्होंने कहा, ''सचिन तेंदुलकर ने कोई मुफ्त में क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने इसी खेल से हजारों करोड़ों रुपये कमाएं हैं. ऐसे में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाना समझ से पड़े है.'' तिवारी ने कहा कि भारत रत्न के लिए मेजर ध्यानचंद के नाम पर विचार क्यों नहीं किया गया, यह सवाल बनता है.

National News inextlive from India News Desk