-आठ अक्टूबर को दुकान में घुस व्यापारी से मांगी थी दस हजार रुपए प्रति माह की रंगदारी

PRAYAGRAJ: शिवकुटी पुलिस ने क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों में से एक को गुरुवार रात धर दबोचा। रात में वह अपट्रान चौराहे के पास खड़े होकर फोन पर आपराधिक षडयंत्र रच रहा था। पिछले महीने दुकान में घुसकर व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की पकड़ से दूर उसके दो साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

साथी की तलाश में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के सरयू कॉलोनी पूरागड़रिया निवासी रमेशचंद्र अग्रवाल किराने की दुकान चलाते हैं। दस अक्टूबर को दुकान में घुस कर तमंचा सटाते हुए दस हजार रुपये हर महीने की रंगदारी मांगी गई थी। दुकान में मौजूद उसकी पत्नी को भी धमकी दी थी। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने सूरज पासी पुत्र मंगल पासी निवासी भुलई का पूरा थाना शिवकुटी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किया था। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी। गुरुवार रात इंस्पेक्टर यतेंद्र बाबू भारद्वाज टीम के साथ गश्त पर थे। इस बीच अल्पट्रान चौराहे के पास खड़े होकर वह फोन पर किसी से बात करते हुए आपराधिक षडयंत्र रच रहा था। पुलिस ने पकड़ कर तलाशी लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस मिला। पुलिस पूछताछ शुरू की तो रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उसका एक दोस्त गोलू पासी पुत्र हरिश्चंद्र निवासी भुलई की तलाश जारी है।