चलिए आपको नदी में डुबों दूं

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने हाल ही में एक न्यूज चैनल डिबेट में विवादास्पद बयान दे दिया. डिबेट में एक कॉलर ने पूछा मुंबई शहर में बहने वाली मीठी नदी में आने वाली बदबू के बारे में प्रश्न किया. इसके जबाव में संजय राउत ने कहा "चलिए मैं आपको ले चलता हुं और मीठी नदी में डुबो देता हुं, बेकार के सवाल मत पूछिए." यह जवाब मिलने पर कॉलर ने कहा कि उसे संजय राउत के संरक्षण की जरूरत नही है. गौरतलब है कि मीठी नदी में साफ-सफाई करवाने की जिम्मेदारी बीएमसी की है जो शिवसेना के कंट्रोल में है.

शिवसेना अध्यक्ष ने दी धमकी

शिवसेना अध्यक्ष ने बीजेपी नेतृत्व को धमकी देते हए कि अगर बीजेपी ज्यादा सीटों पर लालच दिखाती है तो शिवसेना बीजेपी से संबंध तोड़ने में देर नही लगाएगी. हालांकि इस बारे में संजय राउत ने कहा कि यह घर का झगड़ा है और घर में सुलट जाएगा. गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियों को लालच छोड़ना होगा और गठबंधन को जीतना चाहिए. ऐसे में सरकार बनने पर हर दल के नेता को सरकार में समुचित जगह दी जाएगी.

19 अक्टूबर को आएंगे रिजल्ट

महाराष्ट्र में असेंबली इलेक्शंस 15 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद रिजल्ट्स 19 अक्टूबर को डिक्लेयर किए जाएंगे. अगर लोकसभा चुनावों के नजीजों पर नजर डाली जाए तो महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर से बीजेपी ने 23 सीटें और शिवसेना ने 19 सीटें जीतीं थीं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk