रायबरेली (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी को उसकी ऑडियो क्लिप के बाद निलंबित कर दिया गया है। इसमें वह अपने अधीनस्थों को घूस लेने का तरीका बताते सुना जा रहे हैं। यह ऑडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल 3.59 मिनट की इस ऑडियो क्लिप में मणिशंकर तिवारी को अधीनस्थों को यह बताते सुना जा रहा है कि कैसे वह एक विधायक और पिछली सरकार में एक मंत्री के साथ अपने कनेक्शन के कारण पुलिस चौकी चलाने में कामयाब रहे।
ऑडियो प्रकरण की जांच कराई जा रही
इतना ही नहीं इस ऑडियो में तिवारी अपने जूनियर्स से कहते भी सुनाई दे रहे हैं, इंचार्ज का काम है मैनेजमेंट करना और आपका अपराध करना। इतना ही नहीं तिवारी को यह बताते हुए भी सुना जा रहा है कि कोतवाली पुलिस स्टेशन कल्ली पसचिम के प्रभारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने बहुत सारे पैसे कमाए। पिछली सरकार में एक कैबिनेट मंत्री के साथ अच्छा तालमेल रखने वाले ब्लॉक प्रमुख के साथ मेरे संबंधों के कारण कोई भी मुझे हटाने में सक्षम नहीं था। रायबरेली एसपी स्वप्निल ममगाईं ने बताया कि ऑडियो प्रकरण की जांच कराई जा रही है।

National News inextlive from India News Desk