नई दिल्ली (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत-पाक सीरीज को लेकर कपिल देव को जवाब दिया है कि, भारतीय दिग्गज को पैसे की जरूरत नहीं है, मगर बाकी सब को है। पिछले हफ्ते बुधवार को, अख्तर ने दोनों देशों में महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए धन जुटाने के लिए भारत बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, कपिल ने अख्तर के विचार को खारिज करते हुए कहा, "भारत को पैसे की आवश्यकता नहीं है" और क्रिकेट मैच के लिए जान जोखिम में डालने से क्या फायदा।

कपिल भाई ने समझी नहीं मेरी बात

कपिल के इस जवाब पर अख्तर ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि कपिल भाई समझ पाए कि मैं क्या कहना चाह रहा था। हर कोई आर्थिक रूप से फंसने जा रहा है। यह समय है कि हम अपने एक साथ आएं और राजस्व उत्पन्न करें।' शोएब ने आगे कहा, 'दुनिया भर के दर्शकों को एक मैच के लिए प्रेरित किया जाएगा। कपिल देव को पैसे की जरूरत नहीं है लेकिन बाकी लोगों को हैं। मुझे लगता है कि यह सुझाव जल्द ही ध्यान में आएगा।'

अख्तर को भारत से मिला बहुुत प्यार

अख्तर ने कहा कि उनका कपिल के प्रति बहुत सम्मान है लेकिन वह इस समय बड़ा सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कपिल भाई का बहुत सम्मान करता हूं। वह एक महान इंसान हैं और हमारे सीनियर हैं। वह बहुत ही देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं जो अपने मेहमानों की देखभाल करते हैं। मुझे भारत में बहुत सम्मान मिला है। अगर मैं एक ऐसे देश के बारे में सोचता हूं जहां मुझे पाकिस्तान के बाद सबसे अधिक प्यार मिला है, तो यह निश्चित रूप से भारत है। लेकिन मैं एक बड़ी तस्वीर के बारे में बात करता हूं।'

कोरोना का बड़ा खतरा

कोविड-19 महामारी ने वैश्विक स्तर पर एक लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है। यही नहीं महामारी के चलते कई देशों की सीमाएं सील हो चुकी हैं। साथ ही दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताओं पर फिलहाल रोक लगी है। यहां तक की आईपीएल 13 के भविष्य पर भी बादल मंडरा रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk