कराची (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक चौंकाने वाला दावा किया, उन्होंने कहा कि अगर उनके कप्तान (वसीम अकरम) मैच फिक्सिंग के बारे में बात करते तो वह अकरम की जान ले लेते। बता दें अख्तर को यह बयान इसलिए देना पड़ा क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा से चर्चा रही है। खैर अख्तर ने सालों तक क्रिकेट खेला मगर अपने ऊपर कभी दाग नहीं लगने दिया।

मुझे फिक्सिंग के लिए कहते तो जान से मार देता

अपने जमाने के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक अख्तर की मानें तो उनके समय किसी खिलाड़ी ने फिक्सिंग के बारे में नहीं सोचा था। एक टेलीविजन शो के दौरान अख्तर कहते हैं, 'मैं 1990 के दशक के कुछ मैच देख रहा था और मैं हैरान था। वसीम अकरम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ असंभव परिस्थितियों में पाकिस्तान को कैसे जीत दिलाई।' उन्होंने कहा, "मैं यह स्पष्ट रूप से कहूंगा कि अगर वसीम अकरम ने मुझे मैच फिक्सिंग करने के लिए कहा होता, तो मैं उन्हें खत्म कर देता या जान से मार देता। लेकिन उसने मुझसे कभी ऐसा नहीं कहा।"

अख्तर के कप्तान रहे हैं अकरम

यही नहीं रावलपिंडी एक्सप्रेस ने अपने क्रिकेटिंग करियर के शुरुआती दिनों में समर्थन करने के लिएअकरम को धन्यवाद भी दिया। 44 साल के हो चुके अख्तर कहते हैं, 'मैंने उनके साथ सात से आठ साल तक खेला और मेरे पास ऐसे कई उदाहरण हैं जब उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों को छोड़ टॉप ऑर्डर के विकेट लेने की जिम्मेदारी मुझे दी। मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।' यही नहीं शोएब कहते हैं, 'अकरम ने उन्हें हमेशा मेरे हिसाब से गेंदबाजी करने की छूट दी।' बताते चलें तेज गेंदबाज अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 ञ्ज20ढ्ढ खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 178, 247 और 19 विकेट झटके। दूसरी ओर अकरम ने 104 टेस्ट और 356 वनडे खेले जिसमें उन्होंने क्रमश: 414 और 502 विकेट हासिल किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk