लाहौर (एएनआई)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को ऑलराउंडर शोएब मलिक को इंग्लैंड दौरे से पहले अपने परिवार के साथ समय बिताने की अनुमति दे दी है। शोएब करीब पाचं महीनों से अपनी पत्नी सानिया मिर्जा और बेटे इजहान से दूर हैं। हालांकि पीसीबी ने उनसे कहा है कि, वह 24 जुलाई तक इंग्लैंड में पाक टीम के साथ जुड़ जाएं। बता दें शोएब की पत्नी, सानिया मिर्जा और एक वर्षीय बेटे, इजहान मिर्जा मलिक भारत में रहे हैं, जबकि दाहिने हाथ के बल्लेबाज सियालकोट में हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध लगने से मलिक भारत नहीं आ सके।

परिवार से मिलने की पीसीबी ने दी छूट

यात्रा प्रतिबंध से पहले, शोएब पेशावर जालमी के लिए पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल थे, जो महामारी के कारण 17 मार्च को निलंबित होने से पहले 20 फरवरी को बंद हो गया था। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "हम में से बाकी लोगों के विपरीत, शोएब मलिक ने अपनी प्रतिबद्धताओं और कोविड -19 महामारी के बाद के अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के कारण लगभग पांच महीने से अपने परिवार को नहीं देखा है।" उन्होंने कहा, "चूंकि यात्रा प्रतिबंध अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। ऐसे में मलिक अपने परिवार से मिल सकते हैं, इसलिए यह उचित है कि मानवीय स्तर पर हम शोएब के अनुरोध का सम्मान करें।'

इंग्लैंड खेलने जा रही पाक टीम

पाकिस्तान की टीम 28 जून को मैनचेस्टर के लिए रवाना होगी। जहां डर्बीशायर जाने से पहले उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीर रहना होगा। इस दौरान उन्हें प्रशिक्षण और अभ्यास करने की अनुमति होगी। खान ने कहा, "हमने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बात की है, जो स्थिति को समझते हैं और 24 जुलाई को शोएब को देश में प्रवेश करने में मदद करने के लिए सहमत हुए हैं।" पाकिस्तान 30 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और कई टी -20 मैच खेलेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk