PATNA : पटना में सैटरडे को कोरोना का एक हैरान करने वाला मामला आया। गोवा से 27 मई को शाम 6 बजे हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा 19 वर्षीय प्रवासी युवक बिना टेस्ट कराए मां-बाप से नहीं मिलना चाहता था। वह सरकारी रिपोर्टिग सेंटर पहुंचा और कोरोना टेस्ट कराने की रिक्वेस्ट की। उसे सरकारी एंबुलेंस से जांच के लिए ले जाया गया। एंबुलेंस में पहले से 6 लोग बैठे थे। एंबुलेंस में बैठा एक 80 वर्षीय बुजुर्ग खांस और छींक रहा था।

काश! एंबुलेंस में नहीं बैठता

एंबुलेंस में बैठते वक्त ही जब उसने कहा कि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग तो मेंटेन नहीं होगा तो एंबुलेंस चालक ने बताया कि टेस्ट के बाद तो घर ही जाना है। कुछ देर की बात है। उसने दावा किया कि यदि वह एंबुलेंस में नहीं बैठता तो शायद वह कोरोना पॉजिटिव नहीं होता।

31 जिलों में एक दिन में मिले 206 संक्रमित

बेगूसराय 19, दरभंगा 18, शेखपुरा 15, भोजपुर 15, सारण 14, मुजफरपुर 12, किशनगंज 11, मधेपुरा 11, जहानाबाद 10, कैमूर 10, अररिया 10, सिवान 9, मुंगेर 6, गया 5, रोहतास 4, नालंदा 3, भागलपुर 3, पू। चंपारण 3, प। चंपारण 3, सहरसा 3, पटना 3, नवादा 2, अरवल 2, बक्सर 2, शिवहर 2, समस्तीपुर 2, वैशाली 1, खगडि़या 1, जुमई 1, सीतामढ़ी 1, बांका 1.