-अविनाश कुमार उर्फ नागा मर्डर केस

-एसआईटी ने हैदाराबाद के कुरकुंडा में रेड कर राजा के कपड़े बरामद किए

-बिहार के अलावा चार स्टेट की पुलिस लगी है शूटर्स को पकड़ने में, सभी एयरपोर्ट पर भी भेजी गई है शूटर्स की तस्वीर

PATNA: बीजेपी लीडर अविनाश कुमार उर्फ नागा को गोली मारने वाला राजा हैदराबाद में अपने मौसेरे भाई के यहां छिपा था। इस हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने वहां के कुरकुंडा एरिया में रेड कर राजा के वे कपड़े बरामद किया है जो उसने अविनाश को गोली मारने वक्त पहना था। वह घटना के एक दो दिनों बाद ही हैदाराबाद के लिए रवाना हो गया था। पुलिस को इंफारमेशन मिली थी कि वह हैदाराबाद में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा है। इसके बाद ही पटना पुलिस की दो टीमें निकली थी। मिली जानकारी के मुताबिक उसे भनक लग गई थी कि पुलिस उसके पीछे हैदराबाद तक आ सकती है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसने वहां से निकलना मुनासिब समझा और हाथ नहीं आ सका। उसके भाई को हिरासत में लेकर वहां पूछताछ हो रही है। इसकी जानकारी सीनियर एसपी विकास वैभव ने दी। उन्होंने बताया कि मुम्बई, कोलकाता और दिल्ली पुलिस से भी हेल्प ली गई है उन्हें पकड़ने के लिए।

एयरपोर्ट पर भी भेजी गई तस्वीरें

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद जब अपराधी आंध्र प्रदेश जा सकते हैं तो वे विदेश भी भाग सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए राजा की तस्वीर सभी एयरपोर्ट आथरिटी को भी दी गई है ताकि नजर रखी जा सके। सीनियर एसपी विकास वैभव ने बताया कि पुलिस हर हाल में उन्हें गिरफ्तार करेगी इसके लिए प्रयास चल रहे हैं। कई जानकारी अभी नहीं दे सकते इंवेस्टिगेशन पर असर पड़ सकता है। राजा के अलावा अंजूम इकबाल और अलाउद़दीन इकबाल का भी अबतक कुछ पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि बीजेपी लीडर अविनाश कुमार की हत्या कदमकुआं थाना के दलदली रोड में उनके घर के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अविनाश बेटी को स्कूल छोड़कर लौटे थे। हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।