‘बनाना’ जॉन अब्राहम की होम प्रोडक्शन फिल्म
हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म मद्रास कैफे के बेहतर परफॉरमेंस के बाद अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘बनाना’ की शुटिंग के लिए जॉन अब्राहम मुंबई से रांची होते हुए हवाई मार्ग से सिटी पहुंचे। इस दौरान सोनारी एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की भीड़ जुट गई थी।

कहानी का सस्पेंस बरकरार
जॉन ने कहा कि फिल्म के डाइरेक्टर साजिद अली भी जमशेदपुर के ही हैैं, ऐसे में फिल्म के स्पेशल व रीयलिस्टिक होने की भी संभावना जतायी। हालांकि काफी कुरेदने के बावजूद उन्होंने फिल्म की थीम के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

City के इर्द-गिर्द ही घूमती है फिल्म की कहानी
सोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा कि इससे पहले भी वे झारखंड आ चुके हैं। पहली बार वे रांची आए थे, लेकिन जमशेदपुर में यह उनकी फस्र्ट विजिट है। अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘बनाना’ की शूटिंग के लिए जमशेदपुर को सेलेक्ट किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी इस सिटी के आस-पास ही घूमती है। इसके इम्पोर्टेंट पार्ट भी सिटी में ही फिल्माए जाएंगे।

धौनी है मेरे best friend
बातचीत के दौरान जॉन अब्राहम ने टीम इंडिया के कैप्टेन महेन्द्र सिंह धोनी को अपना करीबी फ्रैैंड बताया। उन्होंने झारखंड की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि फ्राइडे तक वे सिटी में रहकर अपने फिल्म की शूटिंग का पार्ट बनेंगे। पिछले कुछ दिनों से सिटी के लोयोला स्कूल कैम्पस में फिल्म की शूटिंग चल रही है।

फैंस को लेकर पुलिस की मशक्कत
बातचीत के बाद जॉन अब्रॉहम जैसे ही अपनी कार से एयरपोर्ट से बाहर निकले, उनके फैंस ने उनकी कार को चारो तरफ से घेर लिया। वे उनसे मिलने के बेकरार थे। इस दौरान वे काफी शोर भी मचा रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने काफी मशक्कत कर भीड़ को हटाया, इसके बाद उनकी कार आगे बढ़ गई।

 

Report by: jamshedpour@inext.co.in