सर्वे में शामिल दुकानदारों को वेंडिंग जोन में दिया जाएगा स्थान, मीटिंग में लिया गया निर्णय

ALLAHABAD: सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शहर के सभी 80 वार्डो में रोड व पटरी के दुकानदारों को उन्हीं के वार्ड में एक ऐसा मार्केट मिल जाएगा, जहां वे आसानी से अपनी दुकान लगा सकें। इसके लिए उन्हें न तो कोई किराया देना होगा और न ही दुकान लगाने पर कोई उन्हें भगाने आएगा। वेंडिंग जोन एरिया व मार्केट के साथ ही रोड व पटरी के दुकानदारों के सर्वे का काम 19 सितंबर से शुरू होगा। बुधवार को नगर निगम सदन में मेयर अभिलाषा गुप्ता ने पार्षदों के साथ ही वेंडिंग प्लान बनाने वाली एजेंसी एनएफ इंफ्राटेक की मीटिंग में यह निर्णय लिया।

भरवाया जाएगा फार्म

मीटिंग में वेंडर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल थे। पटरी विक्रेता यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर द्विवेदी ने टाउन वेंडिंग कमेटी के संशोधन की मांग की। इसे मेयर व पार्षदों ने खारिज कर दिया। कहा गया कि टाउन वेंडिंग कमेटी में कोई फेरबदल या संशोधन होगा तो उसे सर्वे के बाद बैठक कर शामिल कर लिया जाएगा। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि पटरी दुकानदारों के सर्वे का कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को पहली मीटिंग के बाद नौ महीने बीत गए लेकिन अभी तक वेंडिंग जोन व वेंडरों के सर्वे का काम पूरा नहीं हुआ। इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। 19 सितंबर से सर्वे शुरू कर अक्टूबर में पूरा करने का निर्देश दिया गया। एजेंसी के पदाधिकारियों ने सदन में मौजूद पार्षदों, वेंडिंग कमेटी के सदस्यों व पदाधिकारियों को बताया कि किस तरह पटरी के दुकानदारों का सर्वे किया जाएगा, उनसे फार्म भरवाया जाएगा और किस तरह उनके अनुसार व्यवसाय स्थल का चयन किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति धूमनगंज में रोड साइड दुकान लगाता है तो उसे धूमनगंज एरिया में ही वेंडिंग जोन में शामिल करते हुए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। उसे कई किलोमीटर दूर शहर में नहीं आना पड़ेगा। मीटिंग में एडीएम सिटी विपिन कुमार मिश्रा, एसएल यादव, पार्षद राजू शुक्ला, गिरधारी सिंह, विनय मिश्रा, राजू निषाद, डूडा की परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव, शहरी मिशन प्रबंधक राजकुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।