-धूमनगंज राजरूपपुर स्थित दुकान में शॉर्ट सर्किट हुई घटना

-किराने की दुकान में लगी आग, नकदी समेत लाखों का सामान जलकर राख

PRAYAGRAJ: मीटर के पास हुई शॅार्ट सर्किट से किराने की दुकान में आग लग गई. रविवार दोपहर लगी आग देखते ही दुकानदार शोर मचाते हुए बाहर आ गया. जब तक लोग पहुंचते आग पूरी दुकान को अपने आगोश में ले चुकी थी. खबर मिलते ही थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गए. जब तक आग पर काबू पाया गया, दुकान के कैस काउंटर में रखे नकदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग से करीब पांच लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

कैश भी जलकर राख

विमल सिंह चित्रकूट जिले के जियावलमऊ निवासी ओमप्रकाश का इकलौता पुत्र है. विमल धूमनगंज राजरूपपुर एरिया निवासी संजय सिंह सिगरौर के यहां किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहता है. यहां उसका ननिहाल है. मामी संतरा देवी के घर में उसने किराने की दुकान खोल रखी थी. इसमें वह दूध की डेरी भी चलाता था. बताते हैं कि रविवार सुबह वह किसी को देने के लिए 12 हजार रुपए घर से लेकर आया था. यह पैसा दुकान के काउंटर में रख कर सामानों की सेलिंग करने लगा. इस बीच अचानक मीटर के पास हुई शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग देख शोर मचाते हुए वह भागकर दुकान के बाहर आ गया. जब तक लोग पहुंचते आग पूरी दुकान को आगोश में ले चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया.